मध्य रेल द्वारा चलाई जाएगी मुंबई से अकोला होते हुए नागपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेनें ,देखे टाइमटेबल और संरचना

मध्य रेल-  मध्य रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से भुसावल/नागपुर/सोलापुर और कोल्हापुर तक विशेष शुल्क पर 4 वन-वे  स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है:

मुंबई-नागपुर सुपरफास्ट एक तरफ से विशेष

02139 सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल मंगलवार 3.10.2023 को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी।
 
पड़ाव:   दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा।
संरचना:   18 शयनयान श्रेणी, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-नागपुर सुपरफास्ट एक तरफ से विशेष

02141 सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल बुधवार 04.10.2023 को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी।
 
पड़ाव:  ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा। 
संरचना:    एक एसी 2 टियर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन शामिल हैं।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर एक तरफ से विशेष

01149 वन-वे स्पेशल मंगलवार 03.10.2023 को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 09.00 बजे सोलापुर पहुंचेगी।
 
पड़ाव:   ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे और कुर्दुवाडी।
संरचना:   एक एसी 2 टियर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन शामिल हैं।

मुंबई-कोल्हापुर एकतरफ़ा विशेष

01099 वन-वे स्पेशल मंगलवार 03.10.2023 को 05.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 17.50 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।
 
पड़ाव : दादर, कल्याण, लोनावला, पुणे, जेजुरी, लोनंद, सतारा, कराड, किर्लोस्करवाड़ी, सांगली, मिराज और हातकनागले। 
संरचना:   20 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here