दशहरा ,दिवाली और छठ के त्योहार को देखते मध्य रेल द्वारा अकोला से होते हुए चलाई जाएगी 30 विशेष ट्रेन

मध्य रेलवे-मध्य रेल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 30 दशहरा/दिवाली/छठ त्योहार विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा

सीएसएमटी – नागपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (20 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02139 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19.10.2023 से 20.11.2023 तक सोमवार और गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02140 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 21.10.2023 से 21.11.2023 तक मंगलवार और शनिवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
ठहराव- दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा धामनगांव और वर्धा
संरचना- 16 वातानुकूलित – 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन

नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (10 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02144 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19.10.2023 से 16.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02143 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20.10.2023 से 17.11.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ठहराव- वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली।
 संरचना- 16 वातानुकूलित – 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here