कोंकण, गोवा और दक्षिण भारत के लिए विशेष ट्रेन

नई दिल्ली -कई लोग नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान विदेश में गोवा, कोंकण या दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक जाने की योजना बनाते हैं। लगातार छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए मध्य और कोंकण रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेनें (विशेष ट्रेनें) चलाने का फैसला किया है।

48 विशेष ट्रेन

मुंबई से करमाली, कोचुवेली और पुणे से करमाली के बीच 48 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही सीएसएमटी से करमाली रूट पर 34 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 01151 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक हर दिन दोपहर 12.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.30 बजे करमाली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01152 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक रोजाना दोपहर 2.15 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल और थिविम में रुकेगी।

एलटीटी-कोचुवेली-एलटीटी रूट पर 8 विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 01463 स्पेशल एलटीटी से 19 दिसंबर से 9 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार शाम 4 बजे रवाना होगी। और अगले दिन रात 10.45 बजे कोचुवेली पहुंचेंगे। ट्रेन संख्या 01464 स्पेशल 21 दिसंबर से 11 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को शाम 4.20 बजे कोचुवेली से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 12.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह ट्रेन ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिवी, करमली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमठा, मुर्देश्वर, भटकल, मूकनबिका रोड पहुंचेगी। अलविदा, कुंडापुरा, उडुपी, सूरतकल, थोकुर, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कालीकट, तिरुर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिकारा, कायनकुलम और कोल्लम में रुकेंगे।

ट्रेन नंबर 01408 स्पेशल

25 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 5.10 बजे पुणे से रवाना होगी और उसी दिन रात 8.25 बजे करमाली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01408 स्पेशल 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को रात 10.20 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन चिंचवड़, तालेगांव, लोनावला, कल्याण, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिवी में रुकेगी। मध्य और कोंकण रेलवे ने जानकारी दी है कि इस ट्रेन के लिए आरक्षण 14 दिसंबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर विशेष शुल्क के साथ शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here