दीपावली और छठ पूजा पर अकोला होते चलेगी हुए हडपसर–नागपुर और नागपुर–एलटीटी के बीच दो विशेष ट्रेनों

अकोला: दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त रेल सेवाओं की घोषणा की है। इसी क्रम में, हडपसर–नागपुर और नागपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच दो विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

1. ट्रेन क्रमांक 01202 – हडपसर–नागपुर विशेष (एक मार्गीय)

ट्रेन क्रमांक 01202 हडपसर से शाम 15:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह विशेष ट्रेन उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहिल्यानगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन की संरचना में 4 एसी थ्री-टियर, 6 स्लीपर कोच, 6 जनरल सेकंड क्लास और 2 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

2. ट्रेन क्रमांक 02140 – नागपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष (एक मार्गीय)

ट्रेन क्रमांक 02140 नागपुर से दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी। इसके मुख्य ठहराव वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, मुरतिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नाशिक रोड, कल्याण और ठाणे होंगे। इस ट्रेन में 3 एसी थ्री-टियर, 10 स्लीपर कोच, 5 जनरल सेकंड क्लास और 2 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन की संरचना होगी।

सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों के दौरान असुविधा से बचने के लिए यात्रियों से अग्रिम टिकट आरक्षित करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here