अकोला- मध्य रेलवे प्रशासन ने दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर विशेष उत्सव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से त्योहारों के दौरान यात्रियों को आरामदायक सुविधा मिलने की उम्मीद है। मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और त्योहारों के दौरान यात्री भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है, जिसमे दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर नागपुर पुणे साप्ताहिक विशेष (6 फेरे) 26 अक्टूबर और 09 नवम्बर को हर शनिवार को नागपुर से 19:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे पुणे पहुंचेगी।
दिवाली और छठ
गाडी क्रमांक 01210 विशेषः 27 अक्टूबर और 10 नवम्बर को प्रत्येक रविवार को पुणे से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन को उरुली, दौंड़ कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा को स्टॉपेज दिया गया है। गाडी क्रमांक 02139 लोकमान्य टिलक टर्मिनस मुंबई नागपुर विशेष (4 फेरे) 31 अक्टूबर और 07 नवम्बर को लोकमान्य टिलक टर्मिनस मुंबई से 00:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसके साथ गाडी क्रमांक 02140 विशेषः 01 नवम्बर और 08 नवम्बर को नागपुर से 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:10 बजे लोकमान्य टिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
इस ट्रेन को ठाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया हैं ऐसी जानकारी मध्य रेलवे प्रशासन ने दी है।