अकोला – आगामी दिनों में स्कूल एवं कॉलेज में शुरु होने वाली गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने कुल 332 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इनमें अकोला से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का समावेश है.
- ट्रेन क्रमांक 02139 (मुंबई-नागपुर, द्वि-साप्ताहिक विशेष) आगामी 6 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह में हर मंगलवार एवं रविवार को मुंबई, सीएसएमटी से रात 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 3.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.यह ट्रेन कुल पच्चीस फेरियां करेंगी.
- ट्रेन क्रमांक-02140 (नागपुर-मुंबई, द्वि-साप्ताहिक विशेष) आगामी 6 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह में हर मंगलवार एवं रविवार को रात 8 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे मुंबई, सीएसएमटी पहुंचेगी. यह ट्रेन भी कुल पच्चीस फेरियां करेगी.
इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित गार्ड ब्रेक वैन रहेगा.मुंबई से प्रस्थान करने के बाद ट्रेन को दादर (केवल 02139 के लिए), ठाणे, कल्याण, इगतपुरी (केवल 02140 के लिए), नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉपेज दिया गया है.
पुणे-नागपुर साप्ताहिक विशेष 9 से
- ट्रेन क्रमांक-01467 (पुणे-नागपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष) आगामी 9 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह में हरबुधवार को दोपहर 3.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन कुल बारह फेरियां करेंगी.
- ट्रेन क्रमांक-01468 (नागपुर-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष) आगामी 10 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह में हर गुरुवार को सुबह 8 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन भी कुल बारह फेरिया करेंगी.
- ट्रेन क्रमांक-01469 (पुणे-नागपुर, सुपरफास्ट एसी स्पेशल) आगामी 8 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह में हर मंगलवार को दोपहर 3.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन कुल 12 फेरियां करेगी.इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, पांच स्लीपर, छहजनरल और दो जनरल सहित गार्ड ब्रेक वैन रहेगा.
- ट्रेन क्रमांक-01470 (नागपुर-पुणे, सुपरफास्ट एसी स्पेशल) आगामी 9 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह में हर बुधवार को सुबह 8 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन भी कुल 12 फेरियां करेंगी.
ट्रेन क्रमांक-01469-01470 और 01467-01468 को पुणे से प्रस्थान करने के बाद उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉपेज दिया गया है.पुणे-नागपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल 8 से नागपुर से मुंबई के अलावा पुणे के लिए भी एसी स्पेशल चलाई जा रही है. इस ट्रेन में तीन सेकंड एसी, पंद्रह थर्ड एसी, एक जनरल सहित गार्ड ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन रहेगा.