नई दिल्ली- अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि को देखते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी। इस पहल से 9.6 करोड़ परिवार को लाभ होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 200 रुपए प्रति रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पीएमयूवाई के लाभार्थियों को देने को मंजूरी दी है। यह सब्सिडी प्रतिवर्ष 14.2 किलो के 12 एलपीजी सिलेंडर के लिये दी जाएगी।
ठाकुर ने कहा कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमत तेजी से बढ़ी है। ऐसे में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी की ऊंची कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है। पीएमयूवाई के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में समर्थन उन्हें एलपीजी के निरंतर उपयोग के लिए प्रोत्साहित करता है।