महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में इसी सत्र से लागू होगा CBSE पैटर्न

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने के संबंध में सरकार ने निर्देश जारी किया है। इसी शैक्षणिक वर्ष से महाराष्ट्र बोर्ड के स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक स्तर में सुधार करना है। राज्य के शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने सदन में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ पिछली बैठक के बाद इस मामले पर समीक्षा चल रही थी। अब सीबीएसई पैटर्न के लागू होने से छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।

राज्य में तीसरी से बारहवीं तक के स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने के लिए सुकाणू समिति की रिपोर्ट को मान्यता दे दी है। इस संबंध में राज्य के स्कूली शिक्षा  मंत्री दादा भुसे ने विधान परिषद में जानकारी दी। भाजपा नेता और विधायक प्रसाद लाड द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री दादा भुसे ने कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम के तहत मराठी में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी और आगामी 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा हाल ही में मंत्रालय में सभी विभागों के अगले 100 दिनों के कार्यों का जायजा लिया गया था। इस दौरान शालेय शिक्षण विभाग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र को स्कूली  शिक्षा के क्षेत्र में फिर से एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सीबीएसई पॅटर्न को राज्य में लागू करने और उसमें राज्य की आवश्यकताओं के अनुसार सुधार करने की भी बात की। राज्य में सीबीएसई पैटर्न के तहत लागू होने से राज्य में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here