International Trade Fair 2022: अगर आप भी हर साल आयकर रिटर्न फाइल करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. सरकार की तरफ से आयकर दाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार कदम उठा रही है. अब आयकर विभाग ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2022 में करदाता ‘लाउंज’ (Taxpayers’ Lounge) शुरू किया है. करदाता ‘लाउंज’ को स्थापित करने से टैक्स रिटर्न भरने में मदद मिलेगी.
टैक्स भरने को लेकर अवेयरनेस पैदा होगी
इसके अलावा बच्चों और भविष्य के टैक्स पेयर्स के बीच देश के निर्माण में कर के महत्व के बारे में अवेयरनेस पैदा होगी. इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) का विषय ‘वोकल फॉर लोकल’ है. इस हिसाब से टैक्स पेयर्स के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और संबंधित गतिविधियों के लिये दिये गए कर प्रोत्साहनों को रेखांकित किया गया है.
सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप
चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने लाउंज के उद्घाटन के बाद कहा, ‘हमारे भविष्य के करदाता युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां करदाताओं के लाउंज में कॉमिक बुक, रोबो-टैक्स, आयकर वीडियो गेम, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा है.’
करदाताओं का ‘लाउंज’ करदाताओं को हाल के दिनों में विभाग की विभिन्न करदाता-सुविधा पहलों के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है