महाराष्ट्र के जालना में IT का बड़ा छापा, बाराती बन कर पहुचे आयकर के अधिकारी मिला – 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली

Maharashtra Income Tax Raid

 
मुंबई: महाराष्ट्र में आयकर विभाग के छापे में बड़ी संख्या में कैश मिला है। यह छापा जालना में स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डिवेलपर के यहां मारा गया। छापे में करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है। इसके अलावा 58 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, हिरे मोती के दाघिने और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को आयकर विभाग ने जब्त किया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में मिले कैश को गिनने में विभाग को 13 घंटे लगे। छापेमारी 1 से 8 अगस्त के बीच की गई। छापा आयकर विभाग के नाशिक ब्रांच ने मारा था। महाराष्ट्र के 260 आटी के अधिकारी और कर्मचारियों को इस छापेमारी में लगाया गया था।

बाराती बन कर पहुचे आयकर के अधिकारी इस ऑपरेशन के दौरान सभी ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ कोड वर्ड में बात कर रहे थे।

इसके लिए अधिकारियों ने एक जाल बिछाया. अधिकारियो ने अपनी गाड़ियों पर राहुल वेड्स अंजलि का स्टिकर लगाया. ताकि किसी को शक ना हों. सभी को यही लगे कि बारातियों की गाड़ी है. सूत्रों के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग के 100 से अधिक वाहन नासिक और औरंगाबाद ज़िले से जालना में दाखिल हुए.गाड़ियों पर विवाह समारोह के स्टिकर लगे थे. इन गाड़ियों को देख लोगों को लगा कि बड़ी तादात में बाराती किसी शादी समारोह में आये हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह बराती नहीं, आयकर विभाग के अधिकारी हैं जो किसी शादी में नहीं बल्कि रेड में शरीक होने पहुँचे हैं.

जालना: फिल्मी स्टाइल में Raid, 'राहुल Weds अंजलि' के बराती बन पहुंचे IT अधिकारी | TV9 Bharatvarsh

सुबह 11 से रात 1 बजे तक हुई गिनती

अधिकारियों ने बताया कि छापे में मिले हुए कैश को जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया। सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ तो रात 1 बजे तक गिनती हुई।

फार्म हाउस में छिपा रखा था कैश

आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी इनकम टैक्स चोरी कर रही हैं। जिसके बाद विभाग एक्शन में आया। विभाग ने कंपनी के निदेशकों और उनसे जुड़ अधिकारियों के घर और कारखाने में छापेमारी की। घर पर कुछ मिला नहीं लेकिन शहर के बाहर फार्म हाउस में हुई छापेमारी में भारी नकद बरामद हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here