कार खरीदने में इस नियम से होगा फायदा अपनाएं 20/10/4 का रूल

घर की तरह ही कार खरीदना भी ज्यादातर लोगों का सपना होता है। चाहे वो छोटी सी फैमिली कार हो या स्पोर्ट्स कार, प्लान करके गाड़ी न खरीदी जाए तो कार खरीदना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है।वैसे तो कार कभी भी खरीद सकते हैं, मगर होली के आसपास आपको हो सकता है कि कुछ बेहतरीन ऑफर्स मिल जाएं। ऐसे में होली तक इंतजार कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको कार खरीदने से पहले दो नियमों 20/10/04 और 50/20/04 पर एक बार विचार जरूर कर लेना चाहिए।

क्या है 20/10/04 का नियम

कार खरीदते समय 20/10/04 का नियम जरूर ध्यान रखना चाहिए। जब भी आप कार को लोन पर ले रहे हों तो यह नियम अपनाएं। इसके अनुसार, जब भी आप कार की बुकिंग कराने जाएं तो कोशिश करें कि कार की ऑन रोड कीमत का 20% डाउन पेमेंट तुरंत कर दें।आपके कार की EMI आपकी मंथली इनकम की 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी अगर आपकी मंथली कमाई 2 लाख रुपए है, तब आपकी कार की EMI तकरीबन 20 हजार रुपए होनी चाहिए। कार का लोन भी कोशिश करें कि 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कार खरीदने में 50/20/04 का फॉर्मूला अपनाएं

50/20/04 का फॉर्मूले में 50 का मतलब आपकी सालाना इनकम के 50% से है। इस नियम के अनुसार, जो कार आप खरीद रहे हैं, उसकी कीमत आपकी सालाना इनकम की आधी होनी चाहिए। जैसे-आपका सालाना पैकेज 20 लाख रुपए है, तो आपको 10 लाख तक की कार ही खरीदनी चाहिए। 20 का मतलब 20% डाउन पेमेंट से है। यानी आप अगर 10 लाख की कार खरीद रहे हैं तो 10 लाख का 20% यानी कम से कम 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट करनी होगी। जबकि 4 का मतलब लोन की अवधि से है यानी कार लोन की अवधि 4 साल से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। अब नीचे दिए ग्राफिक से कार खरीदने की कैलकुलेशन के बारे में समझ लेते हैं.

इन बैंकों में कार लोन पर जीरो प्रॉसेंसिंग फीस

ज्यादातर बैंकों की ओर से कार लोन प्रॉसेसिंग फीस चार्ज की जाती है। हालांकि, कुछ बैंक अभी भी ऑफर के तहत जीरो प्रॉसेसिंग फीस पर कार लोन ऑफर कर रहे हैं। इंडियन बैंक, SBI और बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा जीरो प्रॉसेसिंग फीस पर कार लोन दिए जा रहे हैं। केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रॉसेसिंग फीस पर 100% की छूट दी जा रही है।

हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन की ब्याज दरें कम कर दी है। बैंक की नई दरें 26 फरवरी, 2024 से लागू हो गई हैं।उसने कार लोन की दरों में 0.65 फीसदी की कटौती की और दरें अब 9.4% से घटकर 8.75% पर आ गई हैं। ये ऑफर 31 मार्च तक है। इस ऑफर के तहत प्रोसेसिंग फीस में भी छूट का ऐलान किया गया है.

प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज

कार लोन के मामले में प्राइवेट बैंक आपसे सबसे ज्यादा ब्याज लेते हैं। प्राइवेट बैंक 9% से 16% तक भी ब्याज ले सकते हैं। वहीं सरकारी बैंक में ब्याज दर कम होती है। सरकारी हो या निजी, सभी बैंक प्रॉसेसिंग फीस के नाम पर 500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक चार्ज करते हैं।

कार बेचने वाली कंपनी का चुनाव सही से करें

देश में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कई कंपनियां कार बेचती हैं। ऐसे में आप कार की कई वेबसाइट या कार रखने वाले अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से सही कंपनी के बारे में जानकारी जुटाएं और उनके अनुभवों का लाभ लें। कुछ गाड़ियों की खुद टेस्ट ड्राइव करें।

आपके बजट के हिसाब से हो कार की कीमत

कार खरीदने के लिए सबसे पहले उसका बजट बनाना चाहिए। आपको ये देखना चाहिए कि कौन सी कार आपके लिए ठीक रहेगी।एक ही कंपनी के अलग-अलग वैरिएंट में फीचर्स अलग-अलग होते हैं। ऐसे में वैरिएंट्स के हिसाब से कार की कीमत बढ़ती जाती है। ऐसे में अपने बजट और जरूरत के हिसाब से कार का सही मॉडल चुनें।

कार के सेफ्टी फीचर्स पर जरूर ध्यान दें

किसी भी कार काे खरीदते वक्त उसमें सेफ्टी फीचर्स जरूर चेक करें। कार में एयरबैग्स, रियर पार्किंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स तो होने ही चाहिए।नई कारों में कई बार डीलर उसके भी पैसे जोड़ लेते हैं। इसलिए एक्सेसरीज लगवाते समय उनकी कीमतों का भी ध्यान रखें।आपका परिवार बड़ा है तो आप 7 सीटर गाड़ी चुन सकते हैं, लेकिन छोटी फैमिली के लिए 4 सीटर का विकल्प बेहतर हो सकता है। हालांकि, बड़ी कार का बजट भी बड़ा हो सकता है, यह जरूर ध्यान में रखें।

कई कार डीलर खुद ही इंश्योरेंस करके देते हैं। यह हो सकता है कि आपको किसी दूसरी बीमा कंपनी से कम कीमत में वही इंश्योरेंस मिल जाए। यदि ऐसा हो तो आप बाहर से भी इंश्योरेंस करवा सकते हैं।​​​​​​​कार खरीदते समय उसकी वॉरंटी जरूर जांचें। यह भी देखना चाहिए कि कंपनी आपको कितनी सर्विस फ्री में दे रही है और वॉरंटी बढ़ सकती है या नहीं, यह भी जांचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here