श्री तिरुपति बालाजी एग्रो-ट्रेडिंग का IPO 5 सितंबर ओपन होगा

मुंबई-श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 5 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 9 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी इस इश्यू के जरिए टोटल ₹169.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹122.43 करोड़ के 14,750,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेच रहे हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 180 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,940 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2340 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,220 इन्वेस्ट करने होंगे।

कर्ज चुकाने के साथ सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल होगा फंड

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग प्रोडक्ट की निर्माण और बिक्री के बिजनसे में लगी हुई है।

ग्रे मार्केट में श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का प्रीमियम 9.64%

IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 9.64% यानी ₹8 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹91 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here