पंढरपुर से खामगांव की ओर जानेवाली एसटी बस खामगांव के पास पलटी,दुर्घटना में यात्री घायल

बुलढाणा: आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एसटी बस चिखली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चिखली तालुका में महाबीज कार्यालय के सामने बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ। हादसे में करीब 30 श्रद्धालु घायल हुए हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। (दुर्घटना)

यह एसटी बस पंढरपुर से खामगांव की ओर जा रही थी। बस में कुल 51 श्रद्धालु सवार थे। सुबह करीब 4 बजे चिखली शहर के पास महाबीज कार्यालय के सामने बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दुर्घटना की गंभीरता भी काफी अधिक थी।

वास्तव में क्या हुआ?

आज सुबह करीब 4 बजे पंढरपुर आषाढ़ी वारी पूरी कर खामगांव जा रही एसटी बस बुलढाणा जिले के चिखली के पास महाबीज कार्यालय के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस बस में 51 श्रद्धालु सवार थे। इस भीषण दुर्घटना में करीब 30 यात्री घायल हो गए। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना होते ही क्षेत्र के नागरिकों ने तुरंत मदद की और घायलों को बाहर निकाला तथा उन्हें उपचार के लिए चिखली और बुलढाणा के अस्पतालों में पहुंचाया। बस को काफी नुकसान पहुंचा है तथा पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। 

दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बाहर निकालकर चिखली और बुलढाणा के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में कुछ को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु पंढरपुर यात्रा पूरी कर घर लौट रहे थे, जिससे हर जगह अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here