अकोला-खंडवा ब्रॉडगेज परिवर्तन के लिए 440 करोड़ के टेंडर जारी

अकोला- साउथ सेंट्रल रेलवे के नांदेड मंडल अंतर्गत आने वाले खंडवा अकोला रेल खंड पर जारी कार्य में फेस 3 अंतर्गत 440 करोड़ के टेंडर जारी किए है। इसमें आमलाखुर्द रेलवे स्टेशन से तुकाईथड़ स्टेशन और अकोट से अडग़ांव स्टेशन तक के ब्रॉडगेज रेल मार्ग परिवर्तन कार्य किया जाएगा।
अकोला रेलखंड पर फेस 3 के अंतर्गत साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ मंडल क्षेत्राधिकार में आने वाले आमला खुर्द से तुकाईथड़ स्टेशन के बीच 13 किमी ब्रॉडगेज रेलमार्ग परिर्वतन के लिए रेलवे ने 19 जनवरी से टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस कार्य के लिए 260 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की है। इसमें आमला खुर्द के पास तापी नदी पर बड़ा रेलवे ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।

रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनें का परिचालन भी प्रारंभ

आमला खुर्द से तुकाईथड़ के बीच 13 किमी कार्य को 24 माह में पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है तथा 5 अप्रैल 23 को टेंडर खोलें जाएंगे। वहीं दूसरी और आकोट से बडग़ांव रेलवे स्टेशन तक 12 किमी ब्रॉडगेज रेल मार्ग जाने के लिए 180 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं। इस कार्य को 18 माह के अंदर पूरा किया जाना तय किया है।
अभी की स्थिति में 174 किमी मीटरगेज खंडवा अकोला रेल खंड मे 29 किमी नए डाइवर्ट रूट को शामिल कर इसे 203 किमी किया गया है। खंडवा से आमलाखुर्द के बीच 54 किमी ब्रॉड गेज परिवर्तन का कार्य पिछले 2 वर्षों से जारी है। इस कार्य को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दूसरी ओर अकोला से अकोट के बीच 44 किमी ब्रॉड गेज परिवर्तन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इस रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनें का परिचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है। रेल विभाग में 25 किमी ब्रॉडगेज परिवर्तन के और टेंडर जारी कर दिए हैं।
इसके बाद अब तुकाईथड़ से अडग़ांव के बीच 29 किमी नया परिवर्तित मार्ग को शामिल कर 80 किमी ब्रॉड गेज परिवर्तन के कार्य की प्रक्रिया में वन विभाग की अनुमति भूमि अधिग्रहण आदि कार्य की प्रक्रिया साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here