अब ब्रह्मपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस दैनिक चलेगी

भुसावल डिविजन के यात्रियों को बड़ी राहत – विमल जैन

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी—ब्रह्मपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन नहीं, बल्कि हर रोज चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस ट्रेन को दैनिक संचालन की मंजूरी दे दी है।

दैनिक संचालन का नया समय-सारणी

गाड़ी संख्या 19021 – उधना से ब्रह्मपुर रोजाना सुबह 7:10 बजे उधना से प्रस्थान अगले दिन दोपहर 1:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचना गाड़ी संख्या 19022 – ब्रह्मपुर से उधना रोजाना रात 11:45 बजे ब्रह्मपुर से प्रस्थान तीसरे दिन सुबह 8:45 बजे उधना आगमन

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यथावत ठहराव

बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडिचा, सिंधखेड़ा, अमलनेर, धारंगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन पूर्ववत रुकती रहेगी।

भुसावल डिविजन के यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

  • दैनिक सेवा शुरू होने से यात्रियों को यात्रा के अधिक विकल्प
  • आरक्षण में आसानी
  • व्यापारिक यात्राओं को गति
  • भीड़भाड़ में कमी
  • छात्रों व नौकरीपेशा यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
  • रेलवे मंत्री का जताया आभार

इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति महाराष्ट्र प्रवासी रेल सेवा संघ के राज्य अध्यक्ष विमल जैन DRUCC सदस्य राजनारायण मिश्रा, ने विशेष आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here