नई दिल्ली-त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दिवाली और छठ पूजा आने में अब महज कुछ ही दिन का समय बचा है। हर साल दिवाली और छठ पूजा के समय बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और दूसरी जगह पर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेनों में होती है। इस समय होने वाली भीड़ को देखते हुए कई यात्री काफी पहले ही टिकटों की बुकिंग करा लेते हैं। इस कारण त्योहारी सीजन के समय ट्रेन में कंफर्म सीट के मिलने की संभावना न के बराबर होती है।
इस वजह से कई यात्रियों को मजबूरन तत्काल टिकट बुकिंग का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, तत्काल ट्रेन टिकट को बुक करना भी कोई आसान काम नहीं होता है। तत्काल विंडो खुलते ही सारी सीटें बुक हो जाती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप दिवाली और छठ पूजा के समय तत्काल टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं।