भुसावल मंडल के जलंब स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक

भुसावल- मंडल के भुसावल–बडनेरा रेल खंड के अंतर्गत जलंब रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन के विस्तार तथा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए यार्ड रीमॉडलिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण कुछ यात्री गाड़ियों के समय में अस्थायी परिवर्तन, कुछ गाड़ियों का नियमन तथा कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। विवरण निम्नानुसार है:

ब्लॉक दिनांक 30 जनवरी 2026 को रेल सेवाओं पर प्रभाव:

खंड में गाड़ियों का नियमन:

1. गाड़ी संख्या 20824 अजमेर–पुरी एक्सप्रेस का खंड में 2 घंटे 30 मिनट का नियमन किया जाएगा।

2. गाड़ी संख्या 22710 अम्ब अन्दौरा–हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस का खंड में 2 घंटे का नियमन किया जाएगा।

3. गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया–कोल्हापुर एक्सप्रेस का खंड में 2 घंटे का नियमन किया जाएगा।

4. गाड़ी संख्या 12751 हजूर साहिब नांदेड़–जम्मू तवी एक्सप्रेस का खंड में 1 घंटा 30 मिनट का नियमन किया जाएगा।

रद्दीकरण:

1. गाड़ी संख्या 61101 भुसावल–बडनेरा मेमू दिनांक 30.01.2026 को रद्द।

2. गाड़ी संख्या 61102 बडनेरा–भुसावल मेमू दिनांक 30.01.2026 को रद्द।

3. गाड़ी संख्या 11121 भुसावल–वर्धा एक्सप्रेस दिनांक 30.01.2026 को रद्द।

4. गाड़ी संख्या 11122 वर्धा–भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 30.01.2026 को रद्द।

5. गाड़ी संख्या 01211 बडनेरा–नासिक रोड विशेष दिनांक 30.01.2026 को रद्द।

6. गाड़ी संख्या 01212 नासिक रोड–बडनेरा विशेष दिनांक 29.01.2026 को रद्द।

रेलवे यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त जानकारी पर ध्यान दें। ये ब्लॉक आधारभूत संरचना के रखरखाव एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here