नागपुर – राज्य में महापालिका चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) की महायुति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आगामी महानगरपालिका चुनावों के मद्देनज़र नागपुर में भाजपा और महायुति की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें विदर्भ की चार प्रमुख महानगरपालिकाओं—नागपुर, अकोला, अमरावती और चंद्रपुर—में मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है।
इस बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन चारों महानगरपालिकाओं के लिए भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच गठबंधन तय हो चुका है। सीट बंटवारे को लेकर भी विस्तृत चर्चा पूरी हो गई है और कल शाम तक आधिकारिक सीट शेयरिंग सूची जारी कर दी जाएगी।
महायुति पर लगी मुहर
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नागपुर महानगरपालिका के लिए भाजपा–शिवसेना महायुति पर अंतिम मुहर लग चुकी है। हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर अभी औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।
उन्होंने संकेत दिए कि अकोला में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अमरावती में रवि राणा की स्वाभिमानी पार्टी के महायुति में शामिल होने की संभावना है।
महापालिका चुनाव से पहले यह फैसला विदर्भ की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है और आने वाले दिनों में राजनीतिक हलचल और तेज होने की संभावना है।




