राज्य के इस जिल्हे में भाजपा – मनसे का हुआ गठबंधन जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव के लिए आ गए साथ-साथ.

पालघर- आगामी महापालिका और स्थानीय निकायों के चुनावों में बीजेपी (BJP) और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस (MNS) को पार्टनर मिल गया है. बीजेपी और एमएनएस के बीच गठबंधन (BJP MNS Alliance) का नारियल फूट गया है. ये दोनों पालघर जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव के लिए साथ-साथ आ गए हैं. बीजेपी के पालघर जिलाध्यक्ष नंदकुमार पाटील ने आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि कर दी है. यानी बीजेपी का राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है. अब जो सबसे बड़ा सवाल है, वो यह कि बीेजपी और एमएनएस क्या  मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में भी साथ आ पाएंगे? पुणे और नासिक महापालिका में भी अगर गठबंधन बन गया तो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पर इसका क्या प्रभाव होगा?

बीजेपी और मनसे के गठबंधन से महाराष्ट्र में राजनीति का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। अगर इस चुनाव में सब कुछ सही रहा तो भविष्य में राज्य भर में होने वाले महानगर पालिका चुनाव और जिला परिषद चुनावों में भी यह गठबंधन दिख सकता है। इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here