पटना – भारत के छात्रों का देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में डंका बजने का सिलसिला अब विदेशों तक पहुंच गया है। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और इसी बीच वहां बिहार के साधारण परिवार से आने वाले एक छात्र ने अपना नाम किया है। अमेरिका के हार्वर्ड यूनिर्वसिटी में बिहार के छात्र शरद सागर को हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन का छात्र संघ अध्यक्ष चुना गया है। शरद सागर के पक्ष में 50 देशों के 1,200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने वोट किया है। बिहार के लाल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 9 प्रत्याशियों का हराया है।
