पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों के दौरान पड़े मतों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह आठ बजे से ही मतों की गणना जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की शुरुआती तस्वीर एनडीए खेमे में खुशी की लहर लेकर आई है. रुझानों में एनडीए ने काफी अच्छी बढ़त बनाई हुई है. इस बीच भाजपा और जदयू के कई नेताओं ने बिहार की जनता का आभार जताया है. बता दें शुरुआती रुझानों में NDA 194 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महागठबंधन 43 सीटों पर है. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी ने भी तारापुर सीट पर बढ़त बनाई हुई है. सबसे ज्यादा सीटों पर BJP आगे चल रही है. फिलहाल मतों की गणना जारी है. एनडीए को अभी और अधिक सीटों पर बढ़त मिल सकती है.
बिहार में एनडीए और बीजेपी की प्रचंड बढ़त का जोरदार जश्न नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के पास बबड़कस चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर, ढोल बजाकर बीजेपी और एनडीए की प्रचंड जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर नाचते गाते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आने जाने वालों को मिठाइयां भी बांटी.
एनडीए को मिल सकती हैं बड़ी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। आज शाम तक ही चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। फिलहाल मतो की गणना जारी है और अभी तक के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 190 से ज्यादा सीटों पर बढ़त दर्ज कर ली है। फिलहाल शुरुआती रुझानों की बात करें तो यहां बिहार में एक बार फिर एनडीए को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है और महागठबंधन पिछड़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है।
बिहार में मतगणना आज
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को हुआ। दोनों चरणों में मतदान प्रतिशत 67.13% रहा, जो 1951 के बाद से अब तक का सर्वोच्च स्तर है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार की जनता ने छप्पर फाड़ कर मतदान किया। इसके अलावा आज नतीजों का दिन है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनने वाली है। हालांकि यह भी थोड़ी ही देर में तय हो जाएगा।




