तंबाकू किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत, बिना रजिस्ट्रेशन के भी माल बेचने की मिली इजाजत

तंबाकू किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है.  वाणिज्य मंत्रालय ने ऐलान किया है कि तंबाकू बोर्ड पंजीकृत व्यापारियों और डीलरों को नीलामी प्लेटफार्मों पर तंबाकू खरीद करने की अनुमति दे सकता है. मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि 2024-25 सीजन के दौरान कर्नाटक में पंजीकृत किसानों द्वारा उगाई गई अतिरिक्त तंबाकू (फ्लूकर्ड वर्जीनिया)को अब नीलामी प्लेटफार्मों पर बेचने की अनुमति दी जाती है. इसके साथ ही कर्नाटक में जो गैर-पंजीकृत किसानों ने अनधिकृत तंबाकू उगाई है उसे भी नीलामी प्लेटफार्मों पर बेचने के लिए अधिकृत किया गया है.

कितनी बड़ी है ये राहत?

सरकार का ये फैसला कितनी बड़ी राहत लेकर आया है, इसका अंदाजा आप कुछ आंकड़ों से लगा सकते हैं. एक अनुमान है कि लगभग 12,838 गैर-पंजीकृत उत्पादकों ने लगभग 11.04 मिलियन किलोग्राम अनाधिकृत तंबाकू का उत्पादन किया है. इस फैसले के बाद इन हजारों किसानों को बड़ी राहत मिली है. बोर्ड के अनुसार, अनधिकृत उत्पादन सहित कर्नाटक में कुल अनुमानित तम्बाकू उत्पादन लगभग 93.10 मिलियन किलोग्राम है.

कर्नाटक में तंबाकू का उत्पादन

गौरतलब है कि तंबाकू बोर्ड ने कर्नाटक में 2024-25 सीजन के लिए 100 मिलियन किलो की फसल को अधिकृत किया है. बोर्ड के अनुसार, 40,136 पंजीकृत उत्पादकों द्वारा अनुमानित अधिकृत तंबाकू उत्पादन लगभग 74.74 मिलियन किलो है. अनुमानित 13,457 पंजीकृत उत्पादकों द्वारा अतिरिक्त उत्पादन लगभग 7.32 मिलियन किलो है. बता दें कि साल 2023-24 के लिए, कर्नाटक में तंबाकू के उत्पादन में से 71.34 मिलियन किलोग्राम का उत्पादन पंजीकृत उत्पादकों ने किया था. पिछले साल यानी 2023-24 में कर्नाटक में तंबाकू का उत्पादन 82.85 मिलियन किलोग्राम रहा था. ये भी जानना जरूरी है कि भारत तंबाकू का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है और इसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक प्रमुख राज्य हैं.

एक महीने और जारी रहेगी तंबाकू खरीद

इसको लेकर फेडरेशन ऑफ कर्नाटक वर्जीनिया टोबैको ग्रोअर्स एसोसिएशन के सचिव विक्रम उर्स ने कहा कि सरकार के इस फैसले से लगभग 12,000 ऐसे किसानों को मदद मिलेगी, जिन्होंने अनधिकृत रूप से तम्बाकू का उत्पादन किया था. विक्रम उर्स का कहना है कि राज्य में तम्बाकू की नीलामी अभी भी जारी है और यह अगले एक महीने से अधिक समय तक जारी रह सकती है.

इतना ही नहीं उर्स ने कहा कि तंबाकू उत्पादकों को वर्तमान नीलामी में 267.72 प्रति किलो का औसत भाव मिला है, जबकि पिछले साल इसका औसत भाव 256.15 प्रति किलो ही था. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक लगभग 60 मिलियन किलो तंबाकू की बिक्री हो चुकी है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 84 मिलियन किलो था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here