अकोला में अवैध साहूकारी करने वलो पर बड़ी कार्यवाही जिल्हा सहकारिता विभाग की छापे मारी

Big action on illegal moneylenders in Akola District Cooperative Department raided

अकोला-  बुधवार को सहकारिता विभाग की टीमों के नेतृत्व में अवैध साहूकारों के 7 स्थानों पर छापेमारी की गयी.  छापेमारी में खाली चेक, स्टांप पेपर जब्त किए गए हैं।  सात लोगों के पास से दस्तावेज जब्त जर अन्य जानकारी भी जुटा ली गई है।  इस धडक कार्रवाई ने अवैध साहूकारों को हिला डाला है ।  नए महाराष्ट्र साहूकार अधिनियम के तहत एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।  तदनुसार, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस बल की एक संयुक्त टीम छापेमारी के लिए बनाई गई है। जिसके बाद बुधवार को सहकारिता विभाग ने अवैध साहूकारों के खिलाफ छापेमारी की.

१) अशोक दंडगव्हाळ (अप्पा स्वामी ज्वैलर्स, रानपिसे नगर, अकोला–दुकानें):- रसीद बुक ३, खाली चेक ०२, पॉकेट डायरी २, कच्चे नोट ५ और नकद ५ लाख १४ हजार जब्त किए गए।  डिलीवरी पर राशि वापस कर दी गई।

२) अशोक दंडगव्हाळ (अप्पा स्वामी ज्वैलर्स रानपिसे नगर, अकोला- हाउस):- खाली चेक ३, कच्चे नोट-६१, रजिस्टर ०७, रसीदें-३७, पेन ड्राइव १, क्रय विलेख की फोटोकॉपी और ९१,५०० रुपये नकद जब्त किए गए।  डिलीवरी पर राशि वापस कर दी गई।

3) शेख मुश्ताक शेख लतीफ (इंदिरा नगर शिवनी निवासी, दुकान और मकान:- क्रय विलेख 5, अनुबंध एवं प्राप्ति विलेख- 4, खाली स्टाम्प पेपर 62, खाली चेक- 17, डायरी 06, खाता बही- 02, 3 स्टाम्प दस्तावेज

4) राजू गिरी (शिवनी):- खाद एवं निर्गम रसीद 18, खाली स्टाम्प पेपर एवं चैक-74, खाली चैक 49 एवं एक डायरी जब्त की गयी।

5) शंकरराव सोनाजी इंगोले (साईनाथ नगर, क्षेत्रीय कार्य दुकान के पीछे):- ईसार रसीद-4, क्रय-4, रिक्त स्टाम्प-3, चैक-1 लिखित प्रतिवेदन एवं तीन आवेदनों को जब्त किया गया।

6) अब्दुल नईम अब्दुल रशीद (चांदखो प्लॉट, किला चौक रोड):- क्रय पत्र 34, इसर रसीद-5 एक्सचेंज आर्टिकल -1, मुख्ययारपत्र का पत्र 2 और साझेदारी समझौता जब्त कर लिया गया।

7) अक्षय चंद्रशेखर शर्मा (खोलेश्वर मंदिर के पास, गीता नगर दुकान): खरीद – २.  बंधक-2, बैंक पासबुक 10, रजिस्टर-03, डायरी-01 और 2 परिवर्तन संपत्ति पत्रक जब्त किए गए।

यह पूरी कार्यवाही 59 लोगों ने की : जिला कलेक्टर नीमा अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर और जिला उप पंजीयक विनायकराव कहलेकर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.  इसमें 24 सहकारिता विभाग, 21 पुलिस और 14 पंच शामिल थे।

Big action on illegal moneylenders in Akola District Cooperative Department raided

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here