अकोला- मकर संक्राति का त्यौहार आरंभ हो गया है , शहर में पंतगबाजी शुरू हो चुकी है, सुबह-शाम पंतग उड़ते दिखाई दे रही है। पतंगबाजी शुरू होते ही छोटे – बड़े बच्चों सहित पक्षी इसकी चपेट में आने लगे है।
हवा में लहराते मांझे से राहगीर घायल होने लगे है। लोग मांझे पर सख्ती की मांग कर रहे है। पिछले साल भी कई लोग चाइनीज मांझे कटकर घायल हो गए थे। प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन इस बार प्रशासन की सख्ती प्रभावशाली नहीं दिख रही है। यहीं कारण है शहर में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। यह मांझा कभी भी, किसी भी राहगीर को अपनी चपेट में लेकर गंभीर घायल कर सकता है।
राह चलते लोगों के लिए खतरा
कांच में लिपटे चाइनीज मांझे से पतंग उड़ रही है, जो कि राह चलते लोगों की गर्दन काट रहा है। पक्षियों का घायल कर रहा है। पिछले वर्ष भी कई नागरिक घायल हुए थे, पर अभी तक इस पर किसी भी तरह की कोई सख्ती नहीं है। यही कारण है कि शहर में लगभग सभी छतों पर चाइनीज मांझा उपयोग किया जा रहा है।
रखे ये सावधानी – आने वाले एक सप्ताह तक बाइक चलाते समय चेहरे को हेलमेट या पूरी तरह गमछे से ढक कर ही बाइक चलाये, छोटे बच्चो को गाड़ी सामने भूल कर भी ना बैठाये. इलेक्ट्रिक तार के संपर्क में आये मांजे से दुर रहे एसी कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान रखे और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे
विशेष बात- पक्षी मांजे से अकोला शहर में कही भी घायल या मांजे में फसा दिखे तो सेव बर्ड्स संस्था के निचे दिए नबर पर संपर्क कर उन्हें जानकारी दे, अकोला के युवाओ द्वारा सुरु की गई यह संस्था मेघ शाह के नेतृत्व में पीछले कई वर्षो सेव बर्ड्स अभियान चलाकर नागरिको में जागरूकता लाने का कार्य कर रही है.