इस इलेक्ट्रिक कार ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड , 358.03 किमी/घंटा दर्ज की गई टाॅप स्पीड

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली उत्पादन कार ने भारत की नैट्रैक्स परीक्षण सुविधा में गति रिकॉर्ड की एक श्रृंखला तोड़ दी है। ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना द्वारा प्योर-इलेक्ट्रिक बतिस्ता ने ¼ मील और ½ मील स्प्रिंट को पूरा करते हुए दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक होने का रिकॉर्ड बनाया।

भारत में यह कीर्तिमान स्थापित करने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कार 

बतिस्ता के इस प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने के लिए VBOX डेटा सिस्टम का उपयोग किया गया था। बतिस्ता इलेक्ट्रिक 8.55 सेकेंड में ¼ मील और 13.38 सेकेंड में ½ मील की दूरी तय करने में कामयाब रही। बतिस्ता की टॉप स्पीड का परीक्षण मिशेलिन पायलट स्पोर्ट कप 2 टायरों के साथ किया गया था। इस परीक्षण में, अलग-अलग ड्राइवर्स ने कार को चलाया। हालांकि कार की सबसे अधिक टॉप स्पीड 358.03 किमी/घंटा दर्ज की गई।

बतिस्ता टेस्ट करने के लिए इसमें मिशेलिन पायलट स्पोर्ट कप 2R टायर लगाए गए थे। बतिस्ता ने ¼ और ½ मील की स्प्रिंट ट्रैक पर एक उत्पादन कार के तौर पर दो नए विश्व रिकॉर्ड दर्ज किए। मिशेलिन टायर के दोनों सेट नई बतिस्ता के साथ उपलब्ध हैं। बतिस्ता इलेक्ट्रिक 1900 बीएचपी पॉवर (1400 kW )और 2340 एनएम टॉर्क का उत्पादन करता है। इस इलेक्ट्रिक कार में चार मोटर लगाए गए हैं। ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना के इंजीनियरों ने इस कार को इटली में डिजाइन किया है। बतिस्ता इलेक्ट्रिक को हाल ही में हैदराबाद में हुए फार्मूला-ई रेस में भी उतरा गया था।

बसिस्ता की यह भी विशेषता हैं…

बतिस्ता पहले भी कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है। इस कार ने महज 1.86 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ते हुए फार्मूला-1 कारों को भी पीछे छोड़ दिया था। बतिस्ता को 0-200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 4.75 सेकंड लगते हैं।

बतिस्ता इलेक्ट्रिक सबसे तेजी से रुकने वाली कार भी है। टेस्ट ट्रैक में इसका ब्रेकिंग टेस्ट भी किया गया जिसमें यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शून्य पर केवल 31 मीटर में ही आ गई। आपको बता दें कि ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना महिंद्रा एंड महिंद्रा की 100% स्वामित्व वाली कंपनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here