नई दिल्ली– बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन- 18 (AIBE-18) के शेड्यूल में बदलाव किया है। 26 नवंबर को होने वाला एग्जाम अब 3 दिसंबर 2023 को होगा। स्टूडेंट्स 10 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले ये तारीख 4 नवंबर थी। वहीं, एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 नवंबर है और 12 नवंबर तक फार्म में संशोधन करा सकते हैं। काउंसिल 25 नवंबर से 30 नवंबर तक स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी करेगा।
इतने होंगे पासिंग मार्क्स
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस एग्जाम में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के मिनिमम 45 प्रतिशत अंक तय किए हैं। एससी-एसटी और विकलांग कैटेगरी के लोगों के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हैं।
साल में दो बार होता है एग्जाम
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन साल में दो बार होता है। ये एक सर्टिफिकेशन एग्जाम है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ये एग्जाम लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री लिए उन स्टूडेंट्स के लिए कराता है, जो वकालत की प्रैक्टिस करना चाहते हैं। इस एग्जाम में कानून और जनरल स्टडी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
ऐसे करें एग्जाम के लिए आवेदन
- कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.allindiabarexamination.com पर जाएं।
- इसके बाद AIBE-18 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- आपको लॉग-इन करने के लिए अपनी ई-मेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- मांगे गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करके फीस भरें और फार्म सबमिट कर दें।