इस मामले में सरकारी बैंकों में सबसे आगे बैंक ऑफ महाराष्ट्र,जाने क्या हैं पूरा मामला

तिमाही आंकड़ों के आधार पर इस सेगमेंट की ग्रोथ के मामले में कौनसा बैंक सबसे आगे है, उसका नाम जानकर आप चौंक सकते हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई इस लिस्ट में पहले स्थान पर नहीं है.

Banks News: लोन ग्रोथ के मामले में देश में कौनसा सरकारी बैंक या PSU Banks सबसे आगे हैं इसपर तिमाही आंकड़ा आया है.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में प्रतिशत ऋण वृद्धि के मामले में सबसे आगे रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, बीओएम का जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में सकल अग्रिम 28.62 फीसदी बढ़कर 1,48,216 करोड़ रुपये हो गया.

जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौनसा बैंक है

उसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फीसदी वृद्धि दर 21.54 फीसदी रही और इसने तिमाही में 7,52,469 करोड़ रुपये के कर्ज आवंटित किए. तीसरे स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा जिसकी ऋण वृद्धि दर 18.15 फीसदी रही और उसने कुल 25,47,390 करोड़ रुपये के कर्ज दिए.

रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME लोन के मामले में भी BoM रहा नंबर वन

दूसरी तिमाही में खुदरा, कृषि और एमएसएमई (आरएएम) कर्जों के संदर्भ में भी बीओएम ने सर्वाधिक 22.31 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा 19.53 फीसदी और एसबीआई 16.51 फीसदी की दर से बढ़े.

कम लागत वाली करेंट अकाउंट सेविंग स्कीम्स

जहां तक कम लागत वाली चालू खाता बचत खाता जमाओं का सवाल है तो बीओएम ने 56.27 फीसदी की सबसे ज्यादा वृद्धि दर हासिल की. उसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 50.99 फीसदी वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here