आईफोन 16 सीरीज के 4 स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, पहली बार मिल सकते हैं AI फिचर्स

 

मुंबई-आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट आज रात 10:30 होगा। इवेंट का नाम ‘इट्स ग्लोटाइम’ है। आईफोन16 सीरीज में AI फीचर्स के साथ चार मॉडल्स- आईफोन16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन16 प्रो और आईफोन16 प्रो मैक्स पेश हो सकते हैं।

कंपनी इसमें एपल वॉच सीरीज 10 और एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल 10 सीरीज पहले के मुकाबले पतली हो सकती है। इसका डिस्प्ले भी बड़ा मिल सकता है। कंपनी इसमें लो-एंड एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है।

आईफोन के डिस्प्ले साइज में हो सकता है बदलाव

कई लीक्स के मुताबिक एपल, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro मैक्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है। आईफोन 16 Pro मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जबकि आईफोन16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।

भारत में 2017 से बन रहे आईफोन

एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल

एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है।2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।

पिछले साल पहली बार टाइप-C पोर्ट दिया था

एपल ने पिछले साल ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन 15 सीरीज, एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया था। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here