X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर रोलआउट iOS पर उपलब्ध

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर रोलआउट किया है। ये फीचर अभी केवल iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड पर भी मिलेगा। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ऑडियो-वीडियो कॉल कर पाएंगे। वहीं अन्य यूजर्स केवल कॉल रिसीव कर पाएंगे। मस्क ने X पोस्ट के जरिए बताया कि ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का यह शुरुआती वर्जन है।

𝕏 पर फीचर इनेबल करने के लिए सेटिंग्स पर जाना होगा। अब प्राइवेसी और सेफ्टी पर टैप करें। इसमें डायरेक्ट मैसेजेज का ऑप्शन मिलेगा। डायरेक्ट मैसेज में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को इनेबल करें। फीचर इनेबल होने के बाद, आप चूज कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर पाएगा।

iOS पर ऑडियो या वीडियो कॉल करने की प्रोसेस

  • एनवलप आइकन टैप करें। आप मैसेजेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे।
  • मौजूदा डीएम कन्वर्सेशन पर टैप करें या न्यू कन्वर्सेशन शुरू करें।
  • ऑडियो या वीडियो कॉल शुरू करने के लिए फोन आइकन टैप करें।
  • अब ऑडियो कॉल शुरू करने के लिए ऑडियो कॉल पर टैप करें।
  • वीडियो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल पर टैप करें।
  • जिस अकाउंट पर आप कॉल करेंगे उसे एक नोटिफिकेशन मिलेगा।

ऑडियो-वीडियो कॉल कैसे मैनेज करें?

ऑडियो कॉल के दौरान कॉल को स्पीकर पर रखने के लिए ऑडियो आइकन पर टैप करना होगा। वहीं माइक्रोफोन आइकन टैप करके अपने माइक्रोफोन को म्यूट या अनम्यूट कर सकता हैं। वीडियो कॉल के दौरान आप फ्लिप कैमरा आइकन पर टैप करके फ्रंट या बैक कैमरे के बीच स्विच कर सकते हैं। स्पीकर मोड बंद करने के लिए ऑडियो आइकन टैप करना होगा। कैमरा आइकन टैप करने से कैमरा बंद हो जाएगा।

ios, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर चलेगा

इससे पहले एलन मस्क ने अगस्त में कहा था कि एक्स यूजर्स अपना फोन नंबर शेयर किए बिना प्लेटफॉर्म के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। अब इस फीचर को उन्होंने रोलआउट कर दिया है। उन्होंने बताया था कि ios, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा।

27 अक्टूबर 2022 को मस्क ने ट्विटर खरीदा था

एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर (अब एक्स) खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे हैं। एलन मस्क X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं, जिसमें वह पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर ऐड करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here