एक ही झटके में CM योगी राष्‍ट्रीय फलक पर उभरे, लगे नारे-बनाएंगे PM

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि CM योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार है. इस शानदार जीत के साथ ही भाजपा में योगी का कद बढ़ना तय है.

  • यूपी में भाजपा का शानदार प्रदर्शन
  • गोरखनाथ मंदिर में जश्न का माहौल
  • योगी समर्थक खेल रहे फूलों की होली
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. रुझानों में पार्टी बहुमत के आंकड़े को भी पार कर गई है. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक ही झटके में राष्ट्रीय फलक पर उभर आए हैं. उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के नारे भी सुनाई देने लगे हैं. CM योगी की अगुवाई में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बीच गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में जश्न का माहौल है. BJP समर्थक फूलों की होली खेलकर अपनी खुशी बयां कर रहे हैं.

यूपी में फिर चलेगा बुलडोजर

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर शहरी सीट से आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है. वहीं, गोरखनाथ मंदिर में जुटे योग्य समर्थक उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे की नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब यूपी में फिर से बुलडोजर चलेगा. बता दें कि चुनाव पूर्व ऐसी खबरें सामने आई थीं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व योगी आदित्यनाथ से नाराज है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही थी कि अगर यूपी में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहता है, तो योगी पर गाज गिरना तय है. लेकिन एक ही झटके में पूरी तस्वीर बदल गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here