अकोला जिले में 13 स्थानों पर शुरु होगा ‘आपला दवाखाना’,

अकोला- राज्य सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 700 स्थानों पर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ‘आपला दवाखाना’ स्थापित करने और जिले के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आम नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक अनुदान को मंजूरी दी है।

इसके अनुसार राज्य सरकार की राशि से जिले में 13 स्थानों पर अस्पताल बनाये जायेंगे। इससे मरीजों को उचित गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अनुचित खुलने के समय के कारण कुछ मलिन बस्तियां, स्लम जैसे क्षेत्रों में नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। उनकी समस्याओं को हल करने के लिए “आपला दवाखाना” मुहिम राज्य में शुरु की गई हैं।

इसे शुरु करने का उद्देश्य, सरकार की नीति राज्य के अस्पतालों को नवीनतम तकनीक से उन्नत करना, लगातार स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना, आसान और सस्ती विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कर के राज्य के स्वास्थ्य सूचकांक को बढ़ाना है। शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों और झोपड़ी जैसे इलाकों में स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए उक्त क्षेत्र के आम लोग स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं।

स्वास्थ्य सूचकांक को बढ़ाने के प्रयोग

देश के कई राज्यों में घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों और स्लम क्षेत्रों में क्लीनिक स्थापित करके गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने और स्वास्थ्य सूचकांक को बढ़ाने के प्रयोग शुरू किए गए हैं। इसी तर्ज पर मुंबई नगर निगम ने वर्ष 2022-23 में ‘हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आप दवाखाना’ केंद्र की स्थापना की है। उक्त आप दवाखाना केन्द्रों को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिलने के कारण राज्य में कुल 700 स्थानों पर ‘हिन्दू हृदयसमारत बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना स्थापितकरने तथा इसके लिए आवश्यक अनुदान स्वीकृत किये गये हैं। इसके अनुसार जिले में 13 स्थानों पर आपला दवाखाना शुरू होगा।

मरीजों को मिलेंगी यह स्वास्थ्य सेवाएं

बाह्य रोगी सेवाएं (मुफ्त जांच और उपचार), निःशुल्क दवाई, निःशुल्क प्रयोगशाला जांच, गर्भवती माताओं की जांच, मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श सेवाएँ, आवश्यकतानुसार रेफरल सेवाएँ, निःशुल्क टीकाकरण सेवाएँ. प्रत्येक क्लीनिक में कुल 30 तरह के टेस्ट कराएं जा सकेंगे, अस्पतालों में कुल 105 तरह की दवाएं होंगी।, जिला स्तरीय टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अस्पताल में कुल 66 प्रकार के चिकित्सा उपकरण एवं 44 प्रकार के फर्नीचर एवं चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी, नगर पालिकाओं, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और कटक मंडलों आदि में प्रत्येक 15000 की आबादी पर एक की दर से अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here