जानकारी पर शुक्रवार को पुरातत्व विभाग के अधिकारी व पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने पांच लोगों से 14 सिक्के बरामद किए। पुरातत्व विभाग के नीरज वर्मा ने बताया कि सभी सिक्के ब्रिटिश हुकूमत के हैं। इन पर 1940, 1942, 1943 और 1944 अंकित है। सिक्कों के ऊपर ब्रिटिश सरकार लिखा हुआ है। 11 सिक्के बड़े और तीन छोटी आकृति के हैं। कुछ पर एक रुपया, कुछ इकन्नी तो कुछ अठन्नी लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि जहां सिक्के मिले, वह भूमि पर पुराना बसई अरेला गांव था।
सफेद धातु के 14 सिक्के
थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी का कहना है कि सफेद धातु के 14 सिक्के बरामद हुए हैं। पुरातत्व विभाग की टीम इन्हें बरामद कर जांच के लिए अपने साथ ले गई है। बरामद किए गए 14 सिक्कों में 11 सिक्के बड़े और तीन छोटी आकृति के हैं।
चांदी के सिक्कों के लालच में ग्रामीणों ने खोद दी जमीन
जमीन से चांदी के सिक्कों से भरा कलश मिलने की जानकारी के बाद से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है। चांदी के सिक्कों के लालच में कई ग्रामीणों ने पुराने बसई अरेला गांव की काफी जमीन खोद दी है। कहीं से सिक्के मिलने की सूचना नहीं है। हालांकि पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस के शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद से अब ग्रामीण खुलेआम खोदाई नहीं कर रहे।