ईमेल को माना जाता है ऑफिशियल बातचीत,क्या व्हाट्सऐप की पर्सनल चैट होगी लीगल?

नई दिली – आज के डिजिटल युग में व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप्स हमारी जिंदगी का खास हिस्सा बन चुके हैंचाहे व्यक्तिगत बातचीत हो या फिर व्यवसाहिक लेनदेनहम ज्यादातर चीजें व्हाट्सऐप पर करते हैंजहां ईमेल से होने वाली बातचीत को ऑफिशियल माना जाता है और कानूनी कामकाजों में भी आप इसे सबूत के तौर पर दिखा सकते हैंलेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर होने वाली बातचीत कानूनी रूप से मान्य है या नहींचलिए आज जान लेते हैं.

व्हाट्सऐप चैट मानी जाती है ऑफिशियल?

व्हाट्सएप चैट को डिजिटल साक्ष्य माना जाता हैडिजिटल साक्ष्य का मतलब किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद जानकारी होता हैजैसे कि ईमेलटेक्स्ट मैसेजफोटोवीडियो आदिभारत में डिजिटल साक्ष्य को इलेक्ट्रॉनिक्स अधिनियम, 2000 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के तहत मान्यता प्राप्त है.

क्या है इलेक्ट्रॉनिक्स अधिनियम?

यह अधिनियम इलेक्ट्रॉनिक रूप में किए गए लेनदेन को मान्यता देता हैइसके मुताबिककिसी भी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को कानूनी दस्तावेज माना जा सकता हैबशर्ते कि उसे सही तरीके से संग्रहित किया गया हो और उसे किसी भी तरह से छेड़ा न गया हो.

क्या है भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872?

यह अधिनियम साक्ष्य के अलगअलग रूपों को परिभाषित करता हैइसके मुताबिककिसी भी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सकता हैबस शर्त ये है कि यह प्रासंगिक हो और उसे उचित तरीके से प्रमाणित किया गया हो.

व्हाट्सएप चैट को कानूनी रूप से मान्य बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

बता दें व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित रूप से सैव करना बहुत जरुरी हैचैट को किसी भी तरह से छेड़ा नहीं जाना चाहिएइसके अलावा यदि व्हाट्सएप चैट को अदालत में पेश किया जाता हैतो इसे प्रमाणित करना जरुरी होगाइसके लिए चैट के स्क्रीनशॉट लेने और उन्हें समय और तारीख के साथ चिह्नित करना जरुरी होता हैव्हाट्सएप चैट को अक्सर अन्य सबूतों के साथ मिलान किया जाता हैजैसे कि बैंक स्टेटमेंट्सईमेल आदिबड़े मामलों में जटिल मामलों मेंअदालत किसी विशेषज्ञ की राय ले सकती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्हाट्सएप चैट प्रामाणिक है.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here