अकोला – महापरिनिर्वाण दिवस पर मुंबई जाने वाले बौद्ध अनुयायियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल प्रशासन ने अमरावती से मुंबई, सीएसटीएम तक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस विशेष की सुविधा के उपलब्ध होने से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ को टालने का प्रयास किया जा रहा है.
मध्य रेलवे के सूत्रों ने आज यहां जारी विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जानकारी में बताया है कि ट्रेन क्रमांक- 012174 (अमरावती-मुंबई, सीएसटीएम विशेष) गुरुवार, 5 दिसंबर को शाम 5.45 बजे अमरावती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5.25 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन क्रमांक-01218 (मुंबई- अमरावती विशेष) शनिवार, 7 दिसंबर को आधी रात के बाद यानी 00.40 बजे मुंबई, सीएसटीएम से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 12.50 बजे अमरावती पहुंचेगी.
इस विशेष ट्रेन के ठहराव
अमरावती से मुंबई तथा मुंबई से वापस अमरावती के बीच चलाई जा रही इस विशेष अनारक्षित ट्रेन में 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे. इस ट्रेन को अमरावती से रवाना होने के बाद बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, मुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, दादर में स्टॉपेज दिया गया है. वापसी में मुंबई, सीएसटीएम से प्रस्थान के बाद यह विशेष ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर ठहरते हुए अमरावती पहुंचेगी.