अमरावती एअरपोर्ट को प्राप्त हुआ डीजीसीए प्रमाण पत्र सप्ताह में ३ दिन रहेंगी अमरावती मुंबई फ्लाइट amravati mumbai flight

अमरावती/मुंबई- अमरावती हवाई अड्डे को आज डीजीसीए द्वारा एयरोड्रम लाइसेंस अधिकृत रूप से प्राप्त हो गया है, जिससे इसे आधिकारिक तौर पर लाइसेंस प्राप्त क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है। यह उपलब्धि विदर्भ क्षेत्र के लिए उन्नत हवाई सम्पर्क, आर्थिक विकास, पर्यटन और विकास के अवसरों के एक नए युग का प्रतीक है।

अभी सुरुआत ने एलायंस एयर की मुंबई-अमरावती-मुंबई सेक्टर की उड़ान शुरू में सप्ताह में तीन दिन चलेगी फिर इसे और विस्तार किया जायेंगा। जैसा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र जी ने वादा किया था, अमरावती से मुंबई के लिए उड़ान परिचालन इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा वह अब पूरा होंगा । वही इस हवाई अड्डे के शुरू होने से बेलोरा इस पुरे परिसर की संपतियों के दाम अब आसमान छु गए है .

निदेशक और प्रबंधक नियुक्त

उल्लेखनीय है कि विमानतल के लिए आवश्यक एटीजी टर्मिनल, 1850 मीटर का रनवे, कंपाउंड वॉल, तकनीकी ब्लॉक, इलेक्ट्रीक सबस्टेशन, फायर स्टेशन आदि तैयार हो गये हैं. इतना ही नहीं तो एयरपोर्ट निदेशक, टर्मिनल प्रबंधक, एयर साइड प्रबंधक, सिविल और इलेक्ट्रीकल इंजीनियर सहित करीब 35-40 अधिकारी- कर्मी नियुक्त हो चुके हैं. उसी प्रकार महाराष्ट्र सुरक्षा बल का 54 लोगों का दस्ता भी तैनात हो गया है. mumbai flight

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here