
बिजली कंज्यूमर के लिए स्मार्ट मीटर लगाना सरकार की स्पॉन्सर्ड और सरकार की सब्सिडी वाली पहल है। जिसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है। जोन में 2 लाख 96 हज़ार स्मार्ट मीटर लगाए गए। बिजली कंज्यूमर्स को सही बिजली बिल के साथ दिन में बिजली इस्तेमाल का फायदा देने के लिए, महावितरण ने जीनस कंपनी के साथ मिलकर पहल की है और अपने कर्मचारियों के जरिए TOD मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है।
जोन में सभी कैटेगरी के बिजली कंज्यूमर्स (खेती करने वाले कंज्यूमर्स को छोड़कर) में स्मार्ट मीटर धीरे-धीरे लगाए जा रहे हैं और जोन में 2 लाख 96 हजार 328 मीटर लगाए जा चुके हैं। इसमें अमरावती में 1 लाख 86 हजार 399 मीटर और यवतमाल जिले में 1 लाख 9 हजार 929 मीटर शामिल हैं।
दिन में बिजली इस्तेमाल पर छूट मुमकिन
महावितरण राज्य में घरेलू बिजली कंज्यूमर्स के लिए स्मार्ट मीटर के ज़रिए दिन में बिजली इस्तेमाल पर 80 पैसे से 1 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट दे रहा है। महाराष्ट्र इलेक्ट्रसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने 1 जुलाई 2025 से घरेलू कंज्यूमर्स को अगले पांच सालों के लिए तय बिजली टैरिफ के हिसाब से TOD-बेस्ड बिजली टैरिफ में छूट देना शुरू कर दिया है। अगर बिजली कंज्यूमर्स के पास TOD मीटर नहीं है, तो उन्हें दिन में बिजली इस्तेमाल करने पर इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा।



