नई दिल्ली- भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस साल गर्मी में 90 हजार छात्र वीजा जारी कर रिकार्ड बना दिया। वैश्विक स्तर पर यह संख्या एक चौथाई है, यानी विश्व में छात्र वीजा पाने वालों में हर चौथा विद्यार्थी भारत से है। भारत में अमेरिका दूतावास ने सोमवार को एक्स पर किए पोस्ट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह जानकारी साझा करते हुए हमें अपार हर्ष है।
जुलाई व अगस्त में 90 हजार से अधिक स्टूडेंट वीजा जारी
अमेरिका दूतावास ने कहा कि इस साल जून, जुलाई व अगस्त में 90 हजार से अधिक स्टूडेंट वीजा जारी किए गए। इसके साथ ही अमेरिकी दूतावास ने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों को बधाई कि उन्होंने उच्च अध्ययन के जरिये अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमेरिका को चुना। हाल ही में अमेरिका के भारत में राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि पहली बार टूरिस्ट वीजा साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा समय 50 प्रतिशत कम हो गया।
2023 के लिए कम से कम 10 लाख वीजा प्रक्रिया का लक्ष्य
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2023 के लिए कम से कम 10 लाख वीजा प्रक्रिया का लक्ष्य है। आइआइटी दिल्ली में बोलते हुए गासेर्टी ने कहा था कि भारत अमेरिकी वीजा प्रकिया इससे पहले इतनी तेज कभी नहीं रही। हाल में भारत और अमेरिका ने वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। अमेरका की राजकीय यात्रा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारतीय पेशेवरों को अपने एच-1बी वीजा के नवीनीकरण के लिए अब लंबे समय तक अमेरिका छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।