समृद्धि महामार्ग पर अब होगा वाहन चालकों का ‘अल्कोहल टेस्ट’

समृद्धि महामार्ग न्यूज़: समृद्धि महामार्ग पर पिछले कुछ दिनों से दुर्घटनाओं की संख्या काफी हद तक बढ़ गई है । कुछ दिन पहले बुलढाणा में हुए एक दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए प्रशासन की ओर से इन घटनाओं को रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. सार्वजनिक निर्माण मंत्री दादाजी भुसेने जानकारी दी है कि समृद्धि राजमार्ग पर यात्रा करने वाले ड्राइवरों का शराब परीक्षण किया जाएगा ।

इस मौके पर बोलते हुए दादा भूसे ने कहा कि, “समृद्धि हाईवे पर जल्द ही वाहन चालकों का अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक की मदद ली जाएगी. साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.” दादा भूसे ने यह भी कहा कि समृद्धि हाईवे पर अब तक जो भी दुर्घटनाएं हुई हैं, उसके पीछे मानवीय गलतियां हैं. भुसे ने कहा, समृद्धि राजमार्ग पर अब तक 32 लाख वाहन चल चुके हैं, इसलिए इसे भी सकारात्मक रूप से देखा जाना चाहिए।

इसके चलते अल्कोहल परीक्षण करने का निर्णय लिया गया

कुछ दिन पहले बुलढाणा के सिंदखेड़ राजा के पास समृद्धि हाईवे पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस भयानक हादसे में 25 लोगों की जान चली गई. बुलढाणा जिले में हुए बस हादसे में साफ है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इसलिए मंत्री भुसे ने जानकारी दी है कि समृद्धि हाईवे पर यात्रा करने वाले ड्राइवरों का अल्कोहल टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है.

मंत्री भुसे ने की समृद्धि की समीक्षा

पिछले कुछ दिनों से समृद्धि हाईवे पर हादसों की संख्या बढ़ गई है. समृद्धि हाईवे पर हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इस हादसे की अलग-अलग वजहें भी सामने आई हैं. विपक्ष का आरोप है कि समृद्धि हाईवे को जल्दबाजी में शुरू किया गया. इन सबके बीच सरकार ने समृद्धि हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए कदम उठाया है. इस बीच लोक निर्माण मंत्री दादा भुसे ने शुक्रवार को समृद्धि महामार्ग का निरीक्षण किया. इस समय मंत्री भुसे ने नागपुर से समृद्धि महामार्ग की समीक्षा शुरू की थी. इस बार उन्होंने समृद्धि हाईवे पर यात्रा की और अलग-अलग चीजों के बारे में जाना. 

मंत्री दादा भुसे समृद्धि राजमार्ग पर यात्रा करेंगे, इसलिए उन्होंने जालना का भी निरीक्षण किया। इसी बीच भुसे के काफिले के आने से पहले समृद्धि हाईवे पर दो कुत्तों ने अपना स्टैंड बना लिया था. भुसे के बेड़े के आने में कुछ ही सेकंड बचे थे, तभी समृद्धि राजमार्ग पर दो कुत्ते आ गए, जिससे पुलिस घबरा गई। ट्रैफिक पुलिस इन कुत्तों को भगाते-भगाते थक गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here