अकोला शहर में आज से पानी की सप्लाई हर तीन दिन बाद होगी – जानें पूरी जानकारी

अकोला – अकोला महानगरपालिका की जल आपूर्ति योजना के लिए मुख्य जलस्रोत काटेपूर्णा प्रकल्प (महान) है। आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को इस प्रकल्प में 24.42 दलघमी (दस लाख घन मीटर) पानी का भंडार उपलब्ध है। वर्तमान में बांध में पानी की मात्रा में रोज़ाना बढ़ोतरी हो रही है। इसी कारण, सप्ताह में एक दिन होने वाली पानी की सप्लाई 18 जुलाई 2025 से तीन दिन छोड़कर चौथे दिन की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत 65 MLD प्लांट से जुड़े निम्नलिखित जलकुंभों –
महाजनी जलकुंभ, मोठी उमरी, गुडधी, नेहरू पार्क, तोष्णीवाल, आदर्श कॉलोनी, केशव नगर, रेल्वे स्टेशन, गंगा नगर, अकोट फैल, जोगळेकर प्लॉट, लोकमान्य नगर
तथा 25 MLD प्लांट से जुड़े –
शिवनगर, आश्रय नगर, बस स्टैंड के पीछे, शिवणी, शिवर, शिवापुर जलकुंभ –
से जल वितरण हर तीन दिन में एक बार किया जाएगा।

महानगरपालिका के पाणीपुरवठा विभाग के कार्यकारी अभियंता ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि पानी का पर्याप्त संग्रह करें और जल का अपव्यय न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here