अकोला के शिवनी हवाईअड्डे के ढाई हजार मीटर रन-वे का प्रस्ताव अगले सप्ताह !

अकोला– अकोला के शिवनी हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरु होने का सपना साकार होने के आसार नजर आने लगे हैं. हाल ही में 18 अप्रैल को मुंबई में एयरपोर्ट अथॉरिटी, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एम.ए.डी.सी.) तथा विधायक वसंत खंडेलवाल के बीच रन-वे के विस्तार को लेकर बैठक हुई थी. बैठक में हवाई अड्डे के रन-वे को 1400 मीटर से बढ़ाकर 1800 या 2500 मीटर करने को लेकर चर्चा हुई थी.

इस चर्चा के बाद अब महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर रन- वे विस्तार के लिए नया प्रस्ताव मांगा है. इस पत्र के अनुरूप जिला प्रशासन हवाई अड्डे के रन-वे को 2500 मीटर करने का प्रस्ताव अगले सप्ताह एम.ए.डी.सी. को भेजेगा. साथ ही जमीन उपलब्धता के लिए एक प्रस्ताव पी.डी.के.वी. से भी मांगा गया है, उसे भी एम.ए.डी.सी. को भेजा जाएगा.बरसों की प्रशासनिक एवं राजनीतिक कोशिशों के बावजूद शिवनी हवाई अड्डे के विस्तार का मामला स-वे विस्तार के लिए किसी न किसी कारण अटकता ही आया है.

कभी जमीन के अभाव में तो कभी जमीन खरीदने के लिए आवश्यक करोड़ों की धनराशि न मिलने से इस खींचतान में चार वर्ष गए और जमीन के दाम लगातार बढ़ने से लागत भी बढ़ती रही अब बाजार मूल्य के अनुरूप जमीन खरीदने के लिए आवश्यक निधि का आंकड़ा 166 करोड़ के पार जा चुका है.

प्रशासन के स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर अगले सप्ताह ही भेज दिया जाएगा.

सरकार के स्तर पर बजट में निधि के लिए प्रावधान की कोशिस स्थानीय नेताओं ने की तो सरकार रन-वे विस्तार के लिए निधि देने पर भी राजी हो गई है. हालांकि उसके लिए बजट में अलग से प्रावधान नहीं किया गया. आश्वासन जरूर मिला कि निधि दे दी जाएगी, उसके याद नवे विस्तार का मामला तकनीकी पेंच में उलझ गया. शिवनी हवाई अड्डे का रन-वे 1400 मीटर है, उसे 1800 मीटर करने की दृष्टि से दिल्ली से आए सर्वेयर, सर्वेक्षण निपटा चुके है. उसमें कोई रुकावट भी नहीं है लेकिन 1800 मीटर रन-वे पर बड़े हवाई जहाज नहीं उतर पाएंगे, उस पर सीमित आसन क्षमता के विमानों का ही आना-जाना हो पाएगा.

जिलाधिकारी नीमा अरोरा और विधायक वसंत खंडेलवाल, दोनों ही रन-वे को 2500 मीटर तक बढ़ाने के पक्ष में हैं. इसलिए 18 अप्रैल की मीटिंग के बाद हरकत में आए एम.ए.डी.सी. ने तत्परता दिखाते हुए 28 अप्रैल को ही जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा है, जिसमें रन-वे विस्तार के लिए नया प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. उस पत्र के अनुरूप प्रशासन के स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और अगले सप्ताह ही भेज दिया जाएगा. खास बात यह है कि नये विस्तारके लिए जमीन की सहज उपलब्धता की दृष्टि से एक प्रस्ताव पी. डी. के. वी. से भी मांगा गया है.

उस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक निर्देश पी.डी.के. वी. को दिए गए हैं. पी.डी.के.वी. की कार्यकारी समिति में उक्त मामले पर चर्चा कर, उनका निर्णय प्रस्ताव के रूप में जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. पी.डी.के.वी. का यह प्रस्ताव भी जिला प्रशासन के संशोधित प्रस्ताव के साथ एम.ए.डी.सी को भेज दिया जायेगा. उसके बाद एम.ए.डी.सी. इस प्रस्ताव के अनुरूप एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजेगा, एयरपोर्ट अथॉरिटी उस पर गौर करते हुए 2500 मीटर रन-वे की दृष्टि से सर्वेक्षण के लिए सर्वेअर भेजेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here