अकोला पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई एक ही दिन में 90 मामले दर्ज कर 11 लाख 39 हजार 40 रुपये का माल जब्त व नष्ट

अकोला – जिले के पुलिस अधीक्षक मा. श्री अर्चित चांडक (भा.पो.से.) ने जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी अधिकारी और स्थानीय अपराध शाखा प्रमुखों को जिले में छिपकर चल रहे अवैध देसी व देशज (गांवठी) शराब के धंधों पर प्रभावी कार्रवाई करने तथा ऐसे अवैध व्यापारों पर अंकुश लगाने के लिए एक एकदिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, जिले के सभी थाना प्रभारी अधिकारियों और स्थानीय अपराध शाखा प्रमुखों ने तुरंत अपनी गुप्तचर प्रणाली को सक्रिय किया और अवैध शराब रखने, ढोने या बनाने वालों के विरुद्ध गुप्त जानकारी प्राप्त कर सुनियोजित छापेमारी अभियान चलाया।

इस विशेष अभियान के दौरान, अकोला जिले के सभी पुलिस थानों और स्थानीय अपराध शाखा ने अवैध देसी व गांवठी शराब के खिलाफ जोरदार प्रहार किया।

इस अभियान में कुल 90 अपराध दर्ज किए गए, 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ₹11,39,040 का माल जब्त कर नष्ट किया गया।

मुख्य कार्रवाई इस प्रकार रहीः

  • अकोला शहर विभाग: 21 केस, 21 आरोपी गिरफ्तार, ₹1,60,195/- माल जब्त।
  • बालापुर उपविभाग: 16 केस, 14 आरोपी गिरफ्तार, ₹2,89,515/- माल जब्त।
  • अकोट उपविभाग: 25 केस, 25 आरोपी गिरफ्तार, ₹2,64,650/- माल जब्त।
  • मूर्तिजापुर उपविभाग: 28 केस, 27 आरोपी गिरफ्तार, ₹4,24,680/- माल जब्त।
  • स्थानीय अपराध शाखा, अकोला: 4 केस, 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹1,28,500/- माल जब्त।

इस प्रकार, जिले भर में कुल 90 आरोपियों पर दारूबंदी कानून के तहत मामले दर्ज किए गए और ₹11,39,040/- मूल्य की अवैध शराब जब्त कर नष्ट की गई।

अवैध देसी व देशज शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई अकोला पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी और अभूतपूर्व कार्यवाही रही है।

भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान चलाकर अवैध धंधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अकोला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे अवैध धंधे यदि कहीं दिखाई दें, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

यह विशेष “ऑपरेशन प्रहार” मा. पुलिस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक (भा.पो.से.) और अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी. चंद्रकांत रेड्डी (भा.पो.से.) के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

इस अभियान में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख पुलिस निरीक्षक श्री शंकर शेळके, थाना प्रभारी अधिकारी, तथा सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने उल्लेखनीय सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here