अमरावती : लक्ष्मीनगर इलाके में सोमवार को सुबह एक आरोपी ने अकोला पुलिस टीम पर अमरावती में बदूक तान दी. लेकिन अकोला पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही. अकोला के निवासी राजेश राऊत नामक आरोपी अमरावती के लक्ष्मीनगर में छिपे होने की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे अकोला शहर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची थी.
पुलिस की टीम को देखते ही आरोपी राऊत ने सीधे पुलिस पर बन्दुक तान दी और आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसके बाद अकोला पुलिस ने 2 गोलिया चलाई जिससे ये गोलिया तेज गति से भाग रहे आरोपी की कार पर लगी और कार एक खंभे से टकरा गई। फिर तुरंत बाद अकोला पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और अमरावती गाडगेनगर पुलिस ने राजेश राऊत के खिलाफ धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले अमरावती के बाबा चौक पर हुई फायरिंग में 13 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, वहीं आज सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बाजूमे गोलीबारी सुचना मिलते ही गाडगेनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.