कांवड़ यात्रा के दिन परिवहन मार्ग में बदलाव

अकोला- सावन माह के प्रत्येक, इसी तरह से अंतिम सोमवार को शहर में बड़े प्रमाण पर आयोजित कांवड़ व पालकी उत्सव यात्रा ध्यान में लेकर अकोला-अकोट राज्य महामार्ग व दर्यापुर मार्ग की, इसी तरह से अकोला शहर के परिवहन में बदलाव किया गया है. इस संबंध में आदेश जिला दंडाधिकारी अजीत कुंभार ने जारी किया है. अकोला शहर में सावन सोमवार को आयोजित कांवड़ व पालकी शोभायात्रा में अनेक पालकी व हजारों शिवभक्त सहभागी होते है. सावन के अंतिम सोमवार को बड़े प्रमाण पर कांवड़ यात्रा रहती है.

इस बार 2 सितंबर को अंतिम सावन सोमवार है. कांवड़ यात्रा के पहले दिन दोपहर 12 बजे से बड़ी संख्या में शिवभक्त गांधीग्राम के पूर्णा नदी का जल लेकर मध्यरात्रि के बाद पैदल कांवड़ यात्रा द्वारा अकोला के राजराजेश्वर मंदिर की ओर निकलने के लिए शुरुआत होती है. यातायात व्यवस्थापन के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित करने के अनुसार जिला दंडाधिकारी कुंभार ने यह आदेश जारी किया है. इस अनुसार 1 सितंबर की दोपहर 12 बजे से दूसरे दिन रात्रि 8 बजे तक व अकोला शहर के कांवड़ व पालकी शोभा यात्रा मार्ग पर का परिवहन रात्रि 8 बजे से दूसरे दिन रात्रि 12 बजे तक पर्यायी मार्ग से मोड़ा जाएगा.

अकोला कांवड़ यात्रा

शहर के शोभा यात्रा मार्ग पर का परिवहनः अभी शुरू मार्ग रेलवे स्टेशन चौक से रेलवे पुल, अकोट स्टैण्ड से बियाणी चौक, कोतवाली चौक, लक्जरी बस स्टैण्ड, वाशिम बायपास की ओर जानेवाली सभी तरह का परिवहन पर्यायी मार्ग रेलवे स्टेशन चौक, अग्रसेन चौक, नए उड़ान पुल से जेल चौक, लक्जरी बस स्टैण्ड, वाशिम बायपास की ओर मोड़ा जाएगा. अकोला नए बस स्टैण्ड की ओर से गांधी चौक, कोतवाली चौक, जयहिंद चौक, डाबकी रास्ता, तथा पोला चौक, हरिहरपेठ की ओर जानेवाली सभी तरह का परिवहन पर्यायी मार्ग

अकोला नया बस स्टैण्ड, अशोक वाटिका चौक, जेल चौक, लक्जरी बस स्टैण्ड, वाशिम बायपास चौक, हरिहरपेठ, किला चौक, भांडपुरा चौक, डाबकी रास्ता की ओर मोड़ा जाएगा. डाबकी रास्ता, पुराना शहर श्रीवास्तव चौक, विठ्ठल मंदिर, अलका बैटरी, जयहिंद चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, अकोला बस स्टैण्ड, इसी तरह से डाबकी रास्ता, पुराना शहर, भीम नगर चौक, दगड़ीपुल, मामा बेकरी की ओर जानेवाला सभी परिवहन पर्यायी मार्ग डाबकी रास्ता, पुराना शहर, भांडपुरा चौक, पोला चौक, किला चौक, हरिहरपेठ, वाशिम बायपास चौक, लक्जरी बस स्टैण्ड, सरकारी बगिचा, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से अशोक वाटिका चौक बस स्टैण्ड की ओर मोड़ा जाएगा. लक्जरी बस स्टैण्ड, सरकारी बगिचा, कोतवाली चौक, तिलक रास्ता, अकोट स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाला सभी परिवहन पर्यायी मार्ग लक्जरी बस स्टैण्ड चौक, जेल चौक, नए उड़ानपुल से अग्रसन चौक, रेलवे स्टेशन चौक की ओर मोड़ा जाएगा.

अकोला – दर्यापुर मार्ग के परिवहन में बदलाव

अभी शुरू मार्ग अकोला बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन चौक, आपातापा चौक, गांधीग्राम मार्ग से अकोट की ओर जानेवाला परिवहन व अकोट से अकोला की ओर इस मार्ग से आनेवाली सभी तरह का परिवहन पर्यायी मार्ग अकोला बस स्टैण्ड, पोस्ट ऑफिस चौक, अशोक वाटिका चौक, जेल चौक, पत्रकार चौक, वाशिम बायपास, शेगांव टी पॉईंट, गायगांव, निंबा फाटा, देवरी अकोट. इसी तरह से अकोट से अकोला आनेवाली सभी तरह का परिवहन इसी मार्ग से मोड़ा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here