हवाई जहाज की खिड़कियां गोल क्यों होती हैं? यहाँ मिलेगी जानकारी

aeroplane facts- आप जब कभी हवाई जहाज से यात्रा करते होंगे तो हवाई जहाज के बनावट उसके रंग, आकार पर आपका ध्यान जरूर गया होगा और इसको लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल भी उठे होंगे. ऐसे ही जब कभी हवाई जहाज में यात्रा के लिए टिकट बुक करते होंगे तो सबसे पहले आपकी प्राथमिकता विंडो सीट ही होती होगी. विंडो सीट न मिलने पर ही आप दूसरी सीट बुक करते होंगे. लेकिन सीट कोई भी हो आपका ध्यान हवाई जहाज के विंडो की तरफ जरूर जाता होगा. क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि हवाई जहाज के विंडो गोल ही क्यों होती हैं.

इसलिए होती है हवाई जहाज की विंडो गोल-

हवाई जहाज में प्रयोग होने वाली विंडो को पूरी गोल नहीं लेकिन काफी हद तक इसी आकार में बनाया जाता है. इसका कारण यह है कि चौकोर आकार की विंडो हवा का दबाव नहीं झेल पाती है और वह चटक जाती है जबकि गोल विंडो हवा का दबाव झेल जाती है और चटकती नहीं है क्योंकि विंडो के घुमावदार होने से प्रेशर बंट जाता है.

जब प्लेन आसमान में होती है तब हवा का दबाव प्लेन के अंदर बाहर दोनों तरफ होता है और यह दबाव बदलता भी रहता है इसलिए गोल विंडो  हवाई जहाज में लगे होते है. गोल विंडो होने से हवाई जहाज की ऊंचाई और गति अधिक होने पर इसके टूटने की आशंका कम होती है.

क्या हमेशा से ही हवाई जहाज की खिड़कियां गोल होती थी ?

हमेशा से हवाई जहाज की विंडो गोल नहीं थी बल्कि पहले चौकोर विंडो भी हुआ करता था. पहले हवाई जहाज की गति कम होती थी और ज्यादा ऊंचाई पर भी नहीं उड़ती थी और इन सब कारण से ज्यादा ईंधन की खपत होती थी. जैसे जैसे हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी तब हवाई जहाज के स्पीड में भी वृद्धि की जरूरत महसूस होने लगी.

इसलिए कम्पनियों द्वारा हवाई जहाज की गति में वृद्धि करने के कारण हवाई जहाज के विंडो को भी चौकोर से गोल में परिवर्तित करना पड़ा जिससे गति अधिक होने पर हवा का दबाव झेल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here