नई दिल्ली- देश में कई किसान ऐसे हैं जो खेती तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पूंजी की कमी है। उनके पास खेती में निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में कई किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं । भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने अब इन छोटे किसानों के लिए कर्ज लेने का नया नियम लागू किया है। RBI के इस नियम से अब छोटे किसानों के लिए कृषि ऋण लेना आसान हो जाएगा।
सोना और चांदी गिरवी रखकर कृषि ऋण
RBI के नए नियमों के मुताबिक अब किसान अपना सोना-चांदी गिरवी रखकर कृषि लोन ले सकते हैं। पहले बिना कुछ गिरवी रखे लोन लेने की एक सीमा थी, लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक किसान अब अपनी इच्छानुसार अपना सोना-चांदी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। RBI के इस नए नियम से छोटे किसानों के लिए लोन लेना आसान हो जाएगा। 11 जुलाई से लागू हुए इस नियम के तहत अब बैंक किसानों को अपना सोना-चांदी गिरवी रखकर 2 लाख रुपये तक का लोन दे सकते हैं। इसके लिए किसान की पूरी सहमति जरूरी है। इस नए नियम का फायदा यह होगा कि अगर कोई किसान अपना सोना-चांदी गिरवी रखता है, तो वह बिना कुछ गिरवी रखे लोन लेने के फायदे से वंचित नहीं रहेगा।
किसानों और बैंकों दोनों को लाभ होगा।
सोना-चाँदी गिरवी रखकर ऋण लेने की सुविधा से किसान आपातकालीन परिस्थितियों में आसानी से ऋण ले सकेंगे। इसके साथ ही, इस नियम से बैंकों को भी लाभ होगा। अगर बैंक सोना-चाँदी गिरवी रखेंगे, तो उनका जोखिम भी कम होगा।
देश में किसान विभिन्न संकटों का सामना कर रहे हैं।
इस समय देश के किसान कई तरह के संकटों से जूझ रहे हैं। कभी प्राकृतिक तो कभी प्राकृतिक आपदाएँ किसानों पर आ रही हैं। इन हालातों का सामना करते हुए किसान अच्छी फसल पैदा कर रहे हैं। वहीं, कृषि उत्पादन की लागत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कुछ किसानों का कहना है कि बढ़ती लागत के कारण खेती करना उनके बस की बात नहीं रही। कई किसान तो बढ़ते कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या भी कर रहे हैं। 11 जुलाई से लागू हुए इस नियम के तहत, बैंक अब किसानों का सोना-चांदी गिरवी रखकर उन्हें 2 लाख रुपये तक का कर्ज दे सकते हैं। इसके लिए किसान की पूरी सहमति ज़रूरी है।