अकोला- तेज प्रवाह के साथ पानी की पाइप लाइन फूट जाने से अशोक वाटिका चौक में नवनिर्मित फ्लाई ओवर की दीवार की नींव में डाला गया मलबा बह गया था. सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाई ओवर और पास वाली सड़क से यातायात बंद कर दुरुस्ती का कार्य शुरू किया गया. अंत मे दस महीनों के लंबे इंतजार के वाद अशोक वाटिका चौक में फ्लाई ओवर से आवागमन शुरू हो पाया है.
शहर विकास में एक कड़ी जोड़ते हुए अकोला क्रिकेट क्लब से जेल चौक तक डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया, फ्लाई ओवर के निर्माण के समय ही निर्माता कंपनी झंडू कंस्ट्रक्शन ने फ्लाई ओवर के प्रस्तावित मार्ग के नीचे बिछी पानी की मुख्य पाइप लाइन हटाने का सुझाव महापालिका को दिया था.इस सुझाव के बावजूद मनपा का जलप्रदाय विभाग नहीं जागा. ‘भारी भरकम पाइप लाइन को कुछ नहीं होगा’ यह कह कर मामला टाल दिया गया. कंपनी ने भी पाइप लाइन हटाए जाने का इंतजार नहीं किया और काम आगे बढ़ा दिया. पाइप लाइन हटाए बगैर उसे फ्लाई ओवर में भूमिगत कर, फ्लाई ओवर बना दिया गया.
21 दिसंबर 2022 की रात भूमिगत जलापूर्ति की पाइप लाइन फूटने से बड़ी मात्रा में पानी के साथ फ्लाई ओवर का मलबा भी बहने लगा. घंटों तक पानी के साथ मलबा बह जाने से फ्लाई ओवर की नींव और आसपास खड़ी की गई दीवार कमजोर हो गई.दिसंबर 2022 से ही नेहरू पार्क चौक से अशोक वाटिका की ओर फ्लाई ओवर पर यातायात बंद था.रखरखाव के ठेके के अंतर्गत झंडू कंस्ट्रक्शन कंपनी को ही फ्लाई ओवर के दुरुस्ती की जिम्मेदारी दी गई. काम पूरा करने के लिए ढाई माह का समय दिया गया लेकिन कंपनी ने काम पूरा करने में दस महीने लगा दिए.
गुरुवार से फ्लाई ओवर से आवागमन शुरु कर दिया गया
कंपनी दुरुस्ती की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती रही. प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीकांत ढगे ने बताया कि तकनीकी कारणों से फ्लाई ओवर की मरम्मत में समय ज्यादा लगा.अब काम पूरा हो जाने के कारण गुरुवार से फ्लाई ओवर से आवागमन शुरु कर दिया गया है.
फ्लाई ओवर की मजबूती को लेकर आशंका करने की कोई शंका नहीं है, थोड़ा काम शेष होने से फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड शुरू नहीं किया जा सका है लेकिन आगामी तीन दिनों में सर्विस रोड भी शुरू कर दिया जाएगा.सख्त रवैये के कारण कंपनी को रखरखाव के अंतर्गत फ्लाई ओवर की दुरुस्ती कार्य शुरू ही करना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों ने अगस्त के तीसरे सप्ताह में ही आवागमन शुरू होने की संभावना जताई थी लेकिन दस महीनों बाद गुरुवार 19 अक्तूबर को फ्लाई ओवर से आवागमन शुरू किया गया.