अकोला -अकोला बालापुर विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना उद्धव ठाकरे गट के विधायक नितिन देशमुख को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. और नितिन देशमुख को पूछताछ के लिए 17 जनवरी को अमरावती भ्रष्टाचार निरोधक विभाग कार्यालय बुलाया गया है.
इस संबंध में छह जनवरी को एसीबी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अमरावती में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में उनकी संपत्ति की जांच चल रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि आप 17 जनवरी को सुबह 11 बजे अपर पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, अमरावती के कार्यालय में उपस्थित रहे, क्योंकि उक्त पूछताछ के संबंध में उनका बयान दर्ज करना आवश्यक है.
नोटिस में ये लिखा
नोटीसमध्ये म्हटले आहे की, आपल्याविरुद्ध उघड चौकशी क्रमांक ईऔ/46/अकोला/2022 अन्वये आपल्या संपत्तीची उघड चौकशी लाचलुचपत प्रतिबंध विभाग अमरावती परीक्षेत्रात अमरावती येथे सुरू आहे. या चौकशीबद्दल आपले बयान नोंदविणे आवश्यक आहे. त्यासाठी आपण 17 जानेवारी सकाळी 11 वाजता अपर पोलिस अधीक्षक कार्यालय लाचलुचपत प्रतिबंध विभाग, अमरावती येथे उपस्थित राहावे.
विधायक नितिन देशमुख से जब मीडिया ने इस नोटिस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझसे संपत्ति के बारे में जानकारी देने को कहा गया है.’ मैं 17 तारीख को अमरावती स्थित कार्यालय में उपस्थित रहूंगा। हालांकि इस नोटिस में शिकायतकर्ता का नाम नहीं है। विधायक को नोटिस भेजते समय कम से कम शिकायतकर्ता का जिक्र तो करना चाहिए था। मैं 17 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दूंगा।