Aadhaar Seva Kendra Location: आधार यूजर्स के लिए खुशखबरी है. ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण समय-समय पर कई सुविधाएं पेश करती रहती है. अब यूआईडीएआई ने लोगों की सहूलियत के लिए इसरो के साथ एक समझौते के तहत UIDAI ने ISRO और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर भुवन आधार पोर्टल लॉन्च कर दिया है, इससे अब आधार यूजर्स अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं.
UIDAI ने की इसरो से की बड़ी डील
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसरो के साथ मिल कर लोकेशन ट्रैक करने के लिए एक डील किया है, इससे आप अपने घर के आस-पास के आधर केंद्र का पता लगा सकते हैं. इस समझौते के अनुसार इसरो, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इस समझौते के बाद देश के किसी इलाके में भी अपने घर पर बैठ कर आप आसानी से आसपास के आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस नए फीचर के बारे में-
UIDAI ने दी जानकारी
UIDAI ने बताया है कि आधार कार्ड की लोकेशन प्राप्त करने के लिये NRSC, ISRO और UIDAI ने मिलकर एक भुवन आधार पोर्टल की शुरुआत की है, जिसमें कुल तीन फीचर्स है. इस पोर्टल की सबसे बड़ी खूबी है कि आप इसके जरिए आधार सेंटर की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ये आपको आपके नजदीकी आधार केंद्र पहुंचने तक का रास्ता भी बताएगा. इसमें आपको दूरी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
कैसे पता करें लोकेशन
1. इसके लिए आप सबसे पहले आप https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं.
2. इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए Centre Nearby ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. यहां आपको आपके आधार केंद्र की लोकेशन मिल जाएगी.
4. इसके अलावा आप Search by Aadhaar Seva Kendra पर भी जानकारी ले सकते हैं.
5. यहां आप आधार केंद्र का नाम इंटर करें और फिर केंद्र की जानकारी आपको मिल जाएगी.
6. आप चाहें तो Search by PIN Code के जरिए भी अपने आसपास के आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
5. इसके बाद आखिरी ऑप्शन हैं State-wise Aadhaar Seva Kendra का, जिस ऑप्शन को चुनकर आप राज्य के सभी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.