अकोला :- अकोला से अकोट जा रही बस एमएच 40 वाई 57 14 चालक के नियंत्रण खो देने पर अकोला अकोट रोड पर चोहट्टा बाजार के नजदीक कुटासा फाटे के पास पलट गई। इसमें 20 से 25 यात्री सवार थे, प्रारंभिक जानकारी मिली है कि कुछ यात्री घायल हुए हैं। घटना मंगलवार 24 अगस्त की शाम की है। अकोला से अकोट जा रही बस मंगलवार शाम पलट गई। अकोला-अकोट रूट पर काम काफी धीमी गति से चल रहा है।






