महाकाल मंदिर में आज से मोबाइल पर रोक,यहाँ जाने का हैं व्यवस्था?

उज्जैन– मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के भीतर मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है. हाल ही में उज्जैन में महालोक का लोकार्पण किया गया था. इसके बाद अब महाकालेश्वर मंदिर में भी हाईटेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मंदिर में प्रवेश से पहले गेट पर मोबाइल जमा करने के लिए मंदिर समिति ने तीन प्रमुख द्वारों पर विशेष व्यवस्था की हैं.

महाकालेश्वर मंदिर में बीते कुछ समय से फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में वहां तैनात दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाया था. उसके बाद मंदिर समिति ने बैठक कर निर्णय लिया था कि 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भक्तों के मोबाइल मंदिर के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. भक्तों की सुविधा के लिए प्रमुख प्रवेश द्वारों पर लगभग 10 हजार मोबाइल लॉकर लगाए गए हैं.

तीन प्रमुख द्वारों पर मोबाइल लॉकर

श्री महाकाल महालोक के मानसरोवर क्षेत्र, गेट नंबर 4 पर लॉकर लगाए गए हैं. इसके साथ ही प्रशासनिक कार्यालय के सामने भी लॉकर लगाए गए हैं. मोबाइल रखने के लिए हाईटेक काउंटर भी बनाए गए हैं. यहां श्रद्धालुओं को फोटो पहचान पर्ची दी जाएगी. इस पर्ची पर भक्तों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और फोटो अंकित रहेगी. यह सारी जानकारी क्यूआर कोड के रूप में पर्ची पर रहेगी.

पूरी तरह निशुल्क होगी मोबाइल रखने की व्यवस्था

महाकाल के दर्शन करने के बाद जब श्रद्धालु लौटकर मोबाइल लेने आएंगे. तब कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर फोटो का मिलान करने के बाद मोबाइल सौंप देगा. यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के मोबाइल की सुरक्षा की दृष्टि से की गई है. इसमें मोबाइल चोरी होने की संभावनाएं बेहद कम हैं. खास बात यह है कि मोबाइल रखने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क है. नया साल मनाने देश-विदेश से हजारों महाकाल भक्त दर्शन करने के लिए उज्जैन आएंगे. ऐसे में यह व्यवस्था कारगर साबित होती है या मोबाइल काउंटर्स पर भक्तों की भीड़ लगाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here